BilaspurChhattisgarh

बाजार में शराब बेचते पकड़ाया आरोपी…पुलिस का धावा…55 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जब्त..आरोपी को जेल

खुले बाजार में देशी महुआ शराब बेचते पकड़ाया आरोपी

बिलासपुर—कोटा पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर करीब 55 लीटर से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी कुंज राम नेटी ग्राम शिवतराई थाना कोटा का रहने वाला है।
    पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर कोटा पुलिस टीम को आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर ने बताया कि ग्राम शिवतराई बाजार के पास एक व्यक्ति महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोला। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि टीम ने रेड कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कुंज राम नेटी बताया। शराब जब्ती के साथ आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Back to top button