Bilaspur

फरियादी ने कहा….कई बार आया नाम..लेकिन आज तक नहीं मिला आवास…ग्रामीणों ने बताया 8 किलोमीटर से लाते हैं अनाज

कलेक्टर के साथ वरिष्ठ पुलिस कप्तान,जिला पंचायत सीईओ ने सुनी फरियाद

बिलासपुर—-कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्र से पहुंचे लोगों की फरियादियों को सुना। जनदर्शन कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने भी शिरकत किया।  कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को ना केवल धैर्य के साथ सुना बल्कि योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। इसके अलावा आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा।
   साप्ताहिक जनदर्शन में तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गमजू के सरपंच ने गांव में राशन दुकान संचालन का आवेदन दिया। सरपंच ने बताया कि गांव के लोग राशन लेने 8  किलोमीटर दूर आश्रित ग्राम नवागांव जाते है। इसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजकर जल्द जल्द कार्यवाही करने को कहा। रतनपुर थाना क्षेत्र स्थितग्राम मिलनाडीह निवासी प्रताप सिंह नेताम ने बताया कि शासन ने एनएच 130 फोर लेन रोड निर्माण के दौरान किया गया। मकान भी अधिग्रहण किया गया। कई बार आवेदन के बाद भी आज तक मुआवजा राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने आवेदन को तत्काल एसडीएम कोटा को हवाले कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया।
 जनदर्शन में इमलीपारा में सड़क निर्माण  के दौरान हटाए गए दुकानदारों ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी आज तक दुकान का आवंटन नहीं किया कया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तत्काल इमलीपारा व्यवसायियों की समस्या को निगम कमिश्नर के हवाले किया। साथ ही लोगों की समस्या को जल्द से जल्द निराकण करने का आदेश दिया।
       बिल्हा विकासखंड के ग्राम आमापारा निवासी अन्नू बाई विश्वकर्मा ने  बताया कि उसके पास आवास नहीं है। कलेक्टर ने अन्नू बाई के आवेदन को तत्काल मौके पर मौजूद जिला पंचायत सीईओं के हवाले किया। तखतपुर विकासखंड के ग्राम राजपुर निवासी शांति बाई, दुर्गा बाई खांडे और पिंकी बंजारे ने कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त की राशि के लिए आवेदन किया। ग्राम सेमरताल निवासी व्यसनारायण धीवर ने भी  प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की बीत कही। फरियादी ने बताया कि सूची में कई बार नाम आया…लेकिन आज तक आवास योजना का लाभ नही मिला है। मौके पर मौजूद जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लेंगे।

Back to top button