Big news

आबकारी टीम की कार्रवाई..कोटवार की मुनादी…6 आरोपी गिरफ्तार..100 लीटर शराब,450 किलोग्राम लहान जब्त

तखतपुर,कोटा क्षेत्र के अलग अलग ठिकानों पर धावा...6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—आबकारी की टीम ने एक साथ तखतपुर,कोटा वृत्त के चार अलग अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कोअंजाम दिया है।

कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश और सहायक उपायुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब 100 लीटर शराब जब्त किया है।

6 आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा टीम ने करीब 450 किलोग्राम से अधिक मात्रा में लहान बरामद किया है। आरोपियों को जेल दाखिल करने के साथ ही टीम ने लहान और शराब को नष्ट भी किया है।

आबकारी टीम ने कलेक्टर आदेश और सहायक आबकारी उपायुक्त के निर्देश पर वृत्त तखतपुर कोटा में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी टीम ने ग्राम घुटकू जलसो कछार लोफंदी क्षेत्र में एक साथ धावा बोला। अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में देशी महुआ शराब के अलावा भारी मात्रा में लहान भी बरामद किया है।
सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि टीम ने कार्रवाई के दौरान सभी ठिकानों से कुल 6 प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार के खिलाफ अजमानतीय प्रकरण दर्ज किया गया है।
जगह जगह अलग अलग ठिकानों पर धावा
नवनीत तिवारी ने बताया कि टीम ने घुटकू स्तित राहुल वर्मा के ठिकाने से 45 लीटर महुआ शराब समेत  300 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। इसके अलावा घुटकू से ही प्रियंका वर्मा से 30 लीटरमहुआ शराब के अलावा 150 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया है।
इसी तरह टीम ने जलसों ग्राम में धावा बोला।  राजू गौड़ के ठिकाने से 7 लीटर महुआ शराब कब्जे में लिया है। कछार ग्राम में आबकारी की टीम  ने विकास कुर्रे के घर से 8 लीटर महुआ शराब और लहान जब्त कर नष्ट किया है।
आरोपियों को भेजा गया जेल…दो पर कार्रवाई
 कार्रवाई के दौरान सभी आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)(क) के तहत जेल भेजा गया है। सहायक उपायुक्त ने जानकारी दिया कि टीम ने इसके अलावा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क,ख के तहत घुटकू से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों भगवती वर्मा से 17 पाव और .जगदीश यादव से 15 पाव देशी मदिरा जब्त किया गया है।
सख्त निर्देश और मुनादी की कार्रवाई
 नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि टीम ने कार्रवाई के दौरान अन्य कई ठिकानों पर भी धावा बोला। लेकिन सफलता नहीं मिली। बावजूद इसके टीम के अधिकारियों ने ग्राम घुटकू सरपंच,कोटवार और पंचों निर्देश दिया है कि यदि कोई शराब की अवैध बिक्री करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही अवैध बिक्री मामले में तत्काल सूचित करने को भी कहा। ग्राम पंचायत घुटकू सरपंच तिलक वर्मा ,कोटवार नंदराम गन्धर्व ने ग्राम में शराब निर्माण और  अवैध बिक्री के खिलाफ मुनादी किया है। बावजूद इसके यदि कोई शराब बनाते या बिक्री करते पकड़ा गया तो कलेक्टर आदेश पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
धर पकड़ कार्रवाई में विशेष योगदान
 जगह जगह की गयी कार्रवाई में टीम की अगुवाई कर रहे सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ऎश्वर्या मिंज भूपेंद्र जामरे दिनेश ध्रुव समेत सुभाष तिवारी वीरभद्र जायसवाल जयशंकर कमलेश जनक राम जगत गौरव स्वर्णकार,ललित सिंह ,संदीप खलखो,जितेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Back to top button
close