Chhattisgarh

CG News: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड एलओएस कमाण्डर ढेर

Cg news। Bijapur।शनिवार सुबह इंद्रावती क्षेत्र के माड़ के जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

इनमें एक नक्सली की पहचान पुलिस ने अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड मड़वाड़ा एलओएस कमाण्डर एसीएम अनिल पुनेम के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल से तीन  12 बोर रायफल, सिंगल शार्ट रायफल व अन्य हथियार, विस्फोटक व नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर व दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी।

अभियान के दौरान सुरक्षाबलो की कार्यवाही में तीन हार्डकोर नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है।

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर एसीएम अनिल पुनेम के रूप में कई गई है। वही अन्य दो मारे गए नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है।

वही मुठभेड़स्थल से 2 नग 12 बोर रायफल व अन्य अन्य हथियार विस्फोटक व नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

Back to top button