CG Rain Alert- छत्तीसगढ़ में बदला मौसम: आंधी-बारिश का सिलसिला जारी, अगले 48 घंटे तक बना रहेगा अलर्ट

CG Rain Alert-छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते दो दिनों से राज्य के कई हिस्सों में शाम होते ही तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।
CG Rain Alert-मौसम विभाग की मानें तो यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए भी राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर और सरगुजा जैसे जिलों में देर शाम तक अंधड़ और बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 24 से 48 घंटे के दौरान और भी कई जिलों में मौसम बिगड़ने की आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ और दो सक्रिय द्रोणिकाएं हैं। एक द्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से तेलंगाना तक सक्रिय है, जबकि दूसरी द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक फैली हुई है। इन मौसमी सिस्टम्स के प्रभाव से पूरे राज्य में अस्थिर मौसम बना हुआ है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 13 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आंधी की स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना है, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन आगामी दो दिनों के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।