Chhattisgarh

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-महापौर अध्यक्ष के मुकाबले पार्षद चुनाव में भाजपा को 9.42 फ़ीसदी कम वोट

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत महापौर और अध्यक्ष पद के लिए सीधे हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 56 फ़ीसदी वोट मिले।

जबकि पार्षद पद के लिए भाजपा को मिले वोट प्रतिशत में महापौर अध्यक्ष पद की तुलना में लगभग 9.42 फ़ीसदी की कमी देखने को मिली है। पार्षद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी को कल 46.62 फ़ीसदी वोट मिले हैं।

प्रदेश में इस बार अध्यक्ष और महापौर पद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया गया था जबकि पिछली बार अध्यक्ष महापौर पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुआ था ।

इस बार प्रदेश के जिन 10 नगर पालिका निगम में चुनाव हुए उन सभी नगर पालिका निगम में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं प्रदेश के 49 नगर पालिकाओं में 35 और 114 नगर पंचायत में 81 में भाजपा उम्मीदवार जीत कर आए हैं।

अधिकांश अध्यक्ष महापौर एवं पार्षद पद के लिए भाजपा तथा कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार महापौर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को कुल 31.25 और पार्षद पद के लिए 33.58 फ़ीसदी वोट मिले हैं।

Back to top button