Big news

नाबालिग का बना अश्लील वीडियो…दिल्ली से मिली सूचना…पुलिस ने तालापारा निवासी आरोपी सरवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नाबालिग का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया में नबालिग बच्चे का  अश्लील विडीयो वायरल के जुर्म में आरोपी सरोवर हुसैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मरीमाई तालापारा का रहने वाला है।
 सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार एनसीआरबी नई दिल्ली से साईबर टीप लाईन से पुलिस कप्तान को जानकारी मिली कि बिलासपुर गोलबाजार से सोशल मीडिया में बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल किया गया है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान ने तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को गिरफ्तारी का आदेश दिया।
 छानबीन के अनुसार 27 जुलाई 2022 को करीब 6.43 बजे गोल बाजार बिलासपुर में मोबाईल नंबर 7000325090 से सरोवर हुसैन मलिक ने अश्लील वीडिया वायरल किया है। आरोपी मरीमाई तालापारा थाना सिविल लाईन का रहने वाला है। आरोपी ने नाबालिक बच्चे का अश्लील विडियो वायरल किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।  धारा 67 – बी आईटी एक्ट 15 (2) पास्को एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Back to top button
close