Big news

Gold Price in India: सोने के दाम में इजाफा,जाने कितना है नया भाव

Gold Price in India/आज शनिवार को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 24 कैरेट सोना 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर और 22 कैरेट सोना 83,400 रुपये से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। कल की तुलना में सोने में 1200 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चांदी की कीमतें भी 4,000 रुपये चढ़कर 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में आज के ताजा रेट्स और कीमतें बढ़ने की वजह।

Gold Price in India/शनिवार 29 मार्च 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 83,550 रुपये और 24 कैरेट सोना 91,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 83,400 रुपये और 24 कैरेट सोना 90,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।29 मार्च 2025 को चांदी का रेट 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी के भाव में कल की तुलना में आज तेजी रही। चांदी का भाव 4,000 रुपये तक चढ़ा है।

Gold Price in India/सोने की कीमतें बढ़ने की सबसे बड़ी वजह दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितता और राजनीतिक तनाव हैं। जब हालात अस्थिर होते हैं, तो लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख करते हैं। अमेरिका में नई आर्थिक नीतियां, डॉलर में उतार-चढ़ाव और महंगाई बढ़ने की आशंका भी सोने की मांग बढ़ा रही हैं।

साथ ही, कई देशों के केंद्रीय बैंक भी बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसकी कीमत लगातार ऊपर जा रही है। इन सभी कारणों से सोना अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है।

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। 24 कैरेट सोना शुद्ध होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

आज के सोने-चांदी के दाम

  • दिल्ली: 22 कैरेट- 83,550 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट- 91,130 रुपये/10 ग्राम
  • मुंबई: 22 कैरेट- 83,400 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट- 90,980 रुपये/10 ग्राम
  • चेन्नई: 22 कैरेट- 83,400 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट- 90,980 रुपये/10 ग्राम
  • कोलकाता: 22 कैरेट- 83,400 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट- 90,980 रुपये/10 ग्राम
  • चांदी: 1,05,000 रुपये/किलोग्राम (4,000 रुपये की तेजी)
Back to top button
close