Big news

ग्रामीणों के खाते से 52 लाख की ठगी…फरार ठग ठगनी गिरफ्तार…पुलिस ने कार,बुलेट, आईफोन, दर्जनों एटीएम कार्ड किया बरामद

रेड कार्रवाई में बैंक पासबुक, लोन दस्तावेज समेत दर्जनों आधार कार्ड जब्त

बिलासपुर—–सीपत पुलिस ने धोखाधड़ी के जुर्म में पति पत्नी को  गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति पत्नी ने सीसी रोड, नाली निर्माण, नया तालाब उत्खनन, नल उत्खनन, के नाम पर ग्रामीणो को झांसा में लिया। ग्रामीणो के नाम पर आरोपी पति पत्नी ने विभिन्न बैंको से लोन निकला। रूपया अपने पास रखकर बैंक का लोन भी नहीं पटाया।ग्रामीणों की शिकायत पुलिस ने कार्रवाई कर दोनो आरोपियों को धोखाधड़ी में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। 
आरोपी पति पत्नी का नाम,सामान भी बरामद
1) प्रमिल दास मानिकपुरी 2) रंजना दास मानिकपुरी,  पति पत्नी ग्राम पोडी थाना सीपत के निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से 2 लाख 50 हजार की बुलट, सात लाख की कार, 50 हजार की टीवी, 75 हजार का आईफोन बरामद हुआ है। बरामद कुल सामान की कीमत करी 11 लाख है। जांच पड़ताल के दौरान आरोपियों के ठिकाने से 30 नग एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड ,मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, विभिन्न बैंको के पास बुक और लोन संबंधी दस्तावेज बरामद हुए है।
सीपत पुलिस ने बताया कि पोड़ी ग्राम निवासी गायत्री सूर्यवंशी ने थाना पहुंचकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि प्रमिल दास मानिकपुरी और  उसकी पत्नी रंजना मानिकपुरी ने ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। आरोपी पति पत्नी ने गांव में नल उत्खनन, नाली निर्माण, सीसी रोड, नया तालाब उत्खनन, के नाम पर लोन दिलाने का झांसा दिया। गांव की अन्य महिलाओ को भी झांसा देकर विभिन्न बैंको से 51 लाख 87 हजार रूपये लोन निकलवाया। लोन निकालवाने के बाद आरोपी पति पत्नी रूपए के साथ फरार हो गये थे।
पीड़िता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सायबर सेल की मदद से प्रकरण के फरार आरोपियो की पता साजी की गयी। फरार पति पत्नी को दबिश देकर सेंदरी बायपास पकडा गया।
 पूछताछ में आरोपी पति प्रमिल दास मानिकपुरी और पत्नी रंजना मानिकपुरी ने धोखाधड़ी करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि धोखाधडी की रकम से  मोटर सायकल बुलेट,कार,महंगी टीवी,कीमती आईफोन,30 एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड ,मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, विभिन्न बैंको के पासबुक,  लोन संबंधी दस्तावेज को बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button