BilaspurChhattisgarh
जुआ का नया तरीका…हार जीत पर दांव लगवाने के जुर्म में चार गिरफ्तार…आरोपियों से स्कार्पियों समेत महंगी मोबाइल बरामद
जुआरियों से नगद समेत चार पहिया वाहन और मोबाइल बरामद

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—बेलगहना पुलिस चौकी ने मुखबीर की सूचना पर टेंगनमाड़ा स्थित मरहीमाता के पास धावा बोला। अलग तरीके से स्ट्राइकर गोटी से जुआ खिलने के जुर्म में चार को गिरफ्तार किया है। आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पकड़े गए चारो आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 6(ख) और बीएनएस की धारा 112(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। चारो आरोपियों से नगद समेत चार पहिया वाहन जब्त किया है।
स्ट्राइकर जुआरियों का नाम पता ठिकाना
1) यशवंत सोनी निवासी रतनपुर, 2) जाकर अली निवासी चाटीडीह सरकंडा,3) पवन श्रीवास निवासी चाटीडीह सरकंडा 4) अजय पासवान निवासी टेगनमाडा चौकी बेलगहना, बिलासपुर
बेलगहना चौकी पुलिस के अनुसार प्रहार अभियान के दौरान अवैध स्ट्राइकर जुआ सट्टा खिलाने के जुर्म में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिश्नल पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास जुआरियों को पकड़ा है। जुआरी स्ट्राइकर को गोटी से लोगों को हार जीत पर जुआ खिलाते पकड़ा गया है। पकड़े गए सभी आरोपी बिलासपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से नगदी, तीन स्ट्राइकर गोटी, स्कर्पियो वाहन क्रमांक CG 17 T 1305,तीन मोबाइल लकड़ी का छोटा टेबल समेत अन्य सामान बरामद किया है ।आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 6(ख) और बीएनएस की धारा 112(2) के तहत गिरफ्तार किया है। चारो आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया है।