BilaspurChhattisgarh

मंदिर से दानपेटी का चोर यहां पकड़ाया..पुलिस ने चापड़ लहारते आरोपी को धर दबोचा..दोनों गंजा चोर को किया गिरफ्तार

अलग अलग अपराध में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

बिलासपुर—पुलिस ने अलग अलग प्रकरण में कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। अलग अलग थाना क्षेत्र में धर पकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने मंदिर से दान पेटी पार करने वाले को नगद के साथ पकड़ा है। इसके अलावा उधारी लेन देन विवाद में दांत से काटकर घायल करने वाले को भी धर दबोचा है। पुलिस टीम ने टेन्ट हाउस से कीमती गंजा पार करने वाले दो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। 
दानपेटी चोर गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस ने शिव शक्ति मंदिर से दान पेटी पार करने के आरोपी को धर दबोचा है। मामले में 15 मार्च को मोहल्ला निवासी महेश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अशोक नगर निवासी साहिल प्रजापति को घटना की रात्रि मंदिर के आसपास घूमते देखा गया है। पुलिस टीम ने संदेह के आधार साहिल प्रजापति को अशोक नगर में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दानपेटी चोरी करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दान पेटी  समेत 8000 रूपये बरामद किया गया। साथ ही विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को जेल दाखिल कराया है।
चापड़ के साथ पकड़ाया आरोपी
सरकन्डा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बदमाश के खिलाफ धावा बोला। पुलिस टीम ने आरोपी अर्जून राजपूत को चापड़  लहराते मुक्तिधाम चौक के पास धर दबोचा। आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
दांत से काटकर किया घायल
सरकन्डा थाना प्रभारी ने बताया कि बंधवापारा निवासी राजा खान ने 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि रात्रि करीब 8 बजे खाना खा रहा था। इसी दौरान  हल्ला सुनकर घर से बाहर निकला। इसी दौरान आजाद उर्फ बच्चा कोषले को पैसों को लेकर मां से विवाद करते देखा। इस दौरान आरोपी लगातार पैसा नहीं लगने की बात को लेकर चिल्ला रहा था। विवाद बढ़ने पर आरोपी बच्चा कोसले ने अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा। और जान से मारने की धमकी दिया। बीच बचाव करने पर आरोपी ने हाथ को दांत से काट दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी आजाद उर्फ बच्चा कोसले को ईमलीभाठा बंधवापारा में गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बहादुर गंजा चोरों पर कार्रवाई
 सिविल लाइन पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रथमेश कोन्हेर ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गोदाम से कोई गंजा समेत टेंट का सामान पार कर दिया है। विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला। फुटेज से जानकारी मिली कि टेंट दुकान के कर्मचारी किलकेश बघेल उर्फ नानु ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद नानून ने गंजा चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि चोरी का 8 गंजा समारू प्रजापति को बेचा है। जबकि 4 घऱ मे छिपाकर रखा है। पुलिस ने दोनो आरोपीगणों से चोरी की कुल 12 सिल्वर गंजा  बरामद किया। बरामद गंजा की कीमत करीब 40000 रूपयों से अधिक है। दोनों आरोपीयों को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।

Back to top button
close