BilaspurChhattisgarh

दो गुटों में मारपीट…दोनो के खिलाफ अपराध दर्ज…मस्तूरी में बरामद शव की हुई पहचान…आदतन शऱाबी निकला मृतक

घर से गायब युवक की घर के पीछे खेत में मिली लाश

बिलासपुर— मस्तूरी और चकरभाठा पुलिस ने दो अलग अलग अपराधिक प्रकरणों को संज्ञान में लिया है। मस्तूरी पुलिस ने होली के दिन घर से गायब युवक की लाश को खेत से बरामद किया है। जबकि दो गुटों के बीच मारपीट प्रकरण को लेकर चकरभाठा पुलिस ने अलग अलग गुटों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में बरामद शव का पीएम कराया गया है। चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित मारपीट मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पकड़ा गया है।
दो गुटों में मारपीट..अपराध दर्ज
पुलिस अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि होली के दिन चकरभाठा पुलिस ने दो गुटों के बीच मारपीट प्रकरण में अपराध दर्ज किया है। अनुज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही चकरभाटा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध कायम किया है। प्रकाश मतानी की शिकायत पर जीत वर्मा और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 115(2) 351(2) 3(5) का प्रकरण दर्ज किया गया। विरोधी गुट से प्रशांत वर्मा की शिकायत पर आशीष खत्री के खिलाफ बीएनएस की धारा धारा 296 115(2) 351(2) 3(5) के एफआईआर कायम किया गया है। गुटीय संघर्ष में घायलों का डॉक्टर मुलाहिजा कराया गया है। दोनों ही पक्षों के किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं पहुंची है। 
लावारिश शव खेत से बरामद
मामले में पुलिस अधिकारी उदयन बेहार ने जानकारी दिया मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री ग्राम निवासी राहुल कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे बिना बताए 14 मार्च की शाम करीब  5 बजे अपने घर से निकला। देर रात्रि तक राहुल कुर्रे घर भी नहीं लौटा। शनिवार की सुबह यानी 15 मार्च को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की लाश खेत में पड़ी है। 
खबर मिलते ही मस्तूरी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली कि मृतक का नाम राहुल कुर्रे है। शव उसके घर के पीछे स्थित खेत में ही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस,फॉरेंसिक और  डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
उदयन बेहार ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट निशान या खरोज नहीं पाया गया है। बहरहाल पोस्ट मॉर्टम के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बेहार ने जानकारी दिया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण संदिग्ध नहीं है।  पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि  मृतक आदतन शराबी है।

Back to top button