Gold Price Hike- सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड.. एक हफ्ते में 16 हजार महंगा हुआ गोल्ड, जानें नए रेट्स
बीते एक हफ्ते में सोना और चांदी दोनों ने ऐसी उड़ान भरी है कि निवेशक ही नहीं, आम खरीदार भी हैरान रह गए हैं। शादी-ब्याह और निवेश के लिहाज से अहम माने जाने वाले सोने ने वीकली बेसिस पर रिकॉर्डतोड़ तेजी दिखाई है, वहीं चांदी भी नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

Gold Price Hike/भारतीय बुलियन मार्केट में इन दिनों सोने और चांदी की कीमतों में ऐसी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है, जिसने निवेशकों और आम खरीदारों को हैरत में डाल दिया है।
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना और चांदी एक बार फिर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना यानी ‘सेफ हेवन’ बनकर उभरे हैं।
बीते मात्र एक हफ्ते के भीतर कीमतों में जो उछाल आया है, उसने अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आलम यह है कि जहां सोना ₹1.60 लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है, वहीं चांदी ने भी ₹3.40 लाख प्रति किलोग्राम का नया शिखर छू लिया है।Gold Price Hike
साप्ताहिक आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण करें तो सोने की कीमतों में आई छलांग किसी बंपर धमाके से कम नहीं है। पिछले सात दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत में लगभग ₹16,480 की भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम भी ₹15,100 तक उछल गए हैं। 25 जनवरी 2026 को देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,60,410 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
वहीं, आभूषण बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना ₹1,47,050 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। देश के अन्य प्रमुख महानगरों जैसे मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी 24 कैरेट सोने की कीमतें ₹1,60,260 के आसपास बनी हुई हैं, जिससे पूरे देश में एक समान मजबूती का माहौल दिख रहा है।Gold Price Hike
सोने के साथ-साथ चांदी की चमक ने भी सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया है। बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमत में करीब ₹40,000 का अविश्वसनीय उछाल आया है, जिसके बाद अब एक किलो चांदी की कीमत ₹3,40,000 के स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी का हाजिर भाव $99.46 प्रति औंस पर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी और सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते रुझान ने चांदी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जिससे कम समय में निवेशकों को मोटा मुनाफा हासिल हुआ है।
इस बेतहाशा तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार और वैश्विक ब्रोकरेज हाउसों के अनुमानों का बड़ा हाथ है। ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव रिकॉर्ड $4,967.41 प्रति औंस तक पहुंच चुका है। ब्रोकरेज दिग्गज गोल्डमैन सैक्स ने सोने को लेकर बेहद उत्साहित करने वाला अनुमान जताया है; उनके मुताबिक दिसंबर 2026 तक सोने का टारगेट $5400 प्रति औंस तक जा सकता है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि भविष्य में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की जाती है, तो सोने और चांदी की कीमतों में और अधिक उबाल आने की संभावना है।Gold Price Hike




