LIVE UPDATE
Sports

IND vs NZ: गुवाहाटी में टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज, जसप्रीत ने रचा इतिहास और की दिग्गज युवराज सिंह की बराबरी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए।

IND vs NZ-टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए अजेय बढ़त हासिल कर ली है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े नायक रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से न केवल न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी, बल्कि एक खास मामले में भारत के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई। खासकर जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर और स्लोअर गेंदों का मेहमान टीम के पास कोई जवाब नहीं था। बुमराह ने अपने कोटे के 4 ओवर्स में महज 17 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

IND vs NZ/बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में मात्र 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी खेल दिखाया और मात्र 10 ओवर्स में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। बुमराह को उनके इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

जसप्रीत बुमराह के लिए यह अवॉर्ड बेहद खास रहा, क्योंकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 7वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब था। इसी के साथ उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार यह सम्मान जीतने के मामले में दिग्गज युवराज सिंह की बराबरी कर ली है। युवराज सिंह ने भी अपने टी20 करियर में 7 बार यह अवॉर्ड हासिल किया था।

अब बुमराह की नजरें अक्षर पटेल (8) के रिकॉर्ड पर होंगी, जबकि इस सूची में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली 16-16 अवॉर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 14 अवॉर्ड्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

शानदार वापसी और अवॉर्ड जीतने के बाद भावुक नजर आए जसप्रीत बुमराह ने अपने 10 साल के अंतरराष्ट्रीय सफर को याद किया। उन्होंने कहा कि वे टीम के लिए किसी भी भूमिका में योगदान देने को तैयार हैं, चाहे वह नई गेंद से शुरुआत करना हो या डेथ ओवर्स में गेंदबाजी।

बुमराह ने उन आलोचकों को भी कड़ा जवाब दिया जिन्होंने उनके करियर की शुरुआत में उनकी गेंदबाजी शैली को देखकर यह कहा था कि वे लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

Back to top button
close