BilaspurChhattisgarh

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शानदार समापन…अतिथियों ने कहा..दुर्घटनाओं से बचने का कारगर उपाय…जागरूक रहें, जागरूक करें

जागरूकता से होगी दुर्घटनाएं कम. बच्चों छात्रों,स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान

बिलासपुर—उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह में सड़क नियमों के  प्रति जागरूकता  के लिए सघन अभियान चलाया गया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया। 
पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर नगर निगम मेयर पूजा विधानी ने शिरकत किया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री औअरुण साव ने कहा किइस बात को गंभीरता को समझने की जरूरत है कि सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों से परिवार बिखर रहे हैं। , लोग अपनों को खोने की पीड़ा और त्रासदी को जीवन भर झेलते हैं। सुरक्षा के उपाय,सावधानी और सीमित गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। साव ने यातायात नियमों का पालन अवश्य करने को कहा।
         पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतें चिंताजनक है। रोकने सभी की भागीदारी जरूरी है,। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। बिलासपुर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। सड़क सुरक्षा माह में 4000 से अधिक हेलमेट का वितरण किया है।  कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लेकर समाज को जागरूक करने में योगदान भी दिया है।
        जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित जिले  की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ,  उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हो रही लाखों मौतें एक बड़ी चिंता का विषय है।,दुर्घटना को रोकने के लिए एक मात्र कारगार उपाया जागरूकता का होना है। बहुत बार पुलिस कड़ाई से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाती है..लेकिन जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे..दुर्घटनाओं पर नियंत्रण नामुमकिन है।  विभाग ने 12428 लोगों के खिलाफ सड़क नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की है। । जिले के ब्लैक स्पॉट में कमी लाने के प्रयास किए है। लोगों से अपील कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को कहा है।
          इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी राम गोपाल करियारे, डीएसपी शिव सिंह परिहार समेत यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल,कॉलेज के छात्र छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्वयं सेवकों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Back to top button
close