सोशल मीडिया का ‘विलन’ सलाखों के पीछे, स्ट्रीट फाइटर भी गिरफ्तार — दोनों की फिल्म अब थाने में खत्म!

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर हिंसा को बढ़ावा देने और सड़कों पर अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में हथियारबाज़ी और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।
सोशल मीडिया का विलेन सलाखों के पीछे
थाना सिविल लाइन पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों से जुड़ी पोस्ट डालने वालों पर नज़र रखते हुए कार्रवाई की है।
दलदली निवासी विशाल अंचल पिता संजय अंचल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाथ में तलवार लेकर फोटो पोस्ट की थी, जिसमें कैप्शन के तौर पर “विलेन” और “खतरनाक” जैसे शब्द लिखे थे। पुलिस ने इस पोस्ट को देखते ही तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी को चिन्हित करते हुए उसके कब्जे से एक तलवार जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुराना बस स्टैंड में मारपीट, युवक गिरफ्तार
इसी क्रम में थाना तारबाहर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर तेजी से कार्रवाई की है। वीडियो में पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के पास दो व्यक्तियों के बीच मारपीट होती दिखाई दी थी।
जांच में सामने आया कि झगड़ा करने वाला युवक तिहारू जगत पिता घनश्याम जगत (उम्र 32 वर्ष, ग्राम खरगना थाना कोटा) है। पुलिस ने उसे मौके से पकड़कर थाने लाया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश या सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर अब बिना किसी रियायत के कार्रवाई जारी रहेगी।