BilaspurChhattisgarh

एसीबी का तड़ाका! आदिम जाति विकास विभाग का बाबू 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. सरकारी दफ्तरों में हड़कंप

बिलासपुर…भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ एसीबी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ताजा मामला बिलासपुर का है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आदिम जाति विकास विभाग के बाबू मनोज तोनडेकर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

घटना के मुताबिक, ग्राम निपनिया निवासी अभिलाष बर्मन, जो अनुसूचित जाति से है, ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसने जुलाई 2024 में तेली समाज की लड़की से अंतर्जातीय विवाह किया था। शासन द्वारा ऐसी स्थिति में 2.5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन इस राशि को दिलाने के एवज में बाबू मनोज तोनडेकर ने 10 हजार रुपए की घूस की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी बिलासपुर इकाई ने आज ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता ने आरोपी को रिश्वती रकम सौंपते ही एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके से पूरी रकम जब्त कर ली, जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, यह बिलासपुर इकाई की पिछले डेढ़ साल में 34वीं कार्रवाई है, जो यह साबित करती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अब बिना रुके जारी रहेगी।

Back to top button
close