Transfer News- वर्षों से जमे आधा दर्जन कर्मचारियों का तबादला
शासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व जारी आदेश में उपयंत्री हरिशंकर वर्मा, सहायक ग्रेड-3 दीपक सलामे, वाहन चालक राजीव बारसागढ़े, सफाई दरोगा तरूणा शर्मा, भृत्य कविता मंडावी और चौकीदार दिलीप निषाद को अन्य निकायों में स्थानांतरित किया गया है। यह पहली बार है जब नगर पंचायत के मूल कर्मचारियों को शासन ने अन्य स्थानों पर भेजा है।

Transfer News/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की नगर पंचायत में वर्षों से जमे आधा दर्जन नियमित कर्मचारियों का एक साथ तबादला कर दिया है
। 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर तबादले से निकाय में खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि इतने कर्मचारियों के एक साथ स्थानांतरण से विभागीय कामकाज प्रभावित हो सकता है।
शासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व जारी आदेश में उपयंत्री हरिशंकर वर्मा, सहायक ग्रेड-3 दीपक सलामे, वाहन चालक राजीव बारसागढ़े, सफाई दरोगा तरूणा शर्मा, भृत्य कविता मंडावी और चौकीदार दिलीप निषाद को अन्य निकायों में स्थानांतरित किया गया है। यह पहली बार है जब नगर पंचायत के मूल कर्मचारियों को शासन ने अन्य स्थानों पर भेजा है।
स्थानांतरण आदेश के बाद नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी की ओर से गुरुवार को इन कर्मचारियों को विदाई दी गई। नगर पंचायत सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उनके कार्यकाल के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि स्थानांतरित कर्मचारी नगर विकास से जुड़े कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं और नगरवासी उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीएमओ विजय पांडे ने भी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नए निकाय में और बेहतर व निष्ठापूर्वक कार्य करने की सीख दी। विदाई समारोह में नगर पंचायत की सभी शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।