Big news

मिशन दुर्गा: पुलिस को बड़ी कामयाबी – 100 से अधिक हथियारनुमा कड़े बरामद.. कुख्यात बदमाश चाकू के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर…नवदुर्गा उत्सव के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा। इसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा झाँकी के दौरान की गई गहन चेकिंग में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 100 से अधिक लोहे के कड़े  जब्त किए। भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में इन कड़ों का उपयोग झगड़े या मारपीट की स्थिति में हथियार के रूप में किया जा सकता था। जिससे गंभीर हादसा हो सकता था।

पुलिस की सतर्कता से टला खतरा

चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवकों की सघन तलाशी ली गई। आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि झाँकी या किसी भी धार्मिक जुलूस में हथियारनुमा वस्त्र या आभूषण लेकर आने पर रोक रहे। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि त्योहारों में शांति, सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोनी पुलिस – चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार

इसी सिलसिले में कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों बाजारपारा में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी राहुल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी गाली-गलौज करते हुए लोगों को धमका रहा था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। कब्जे से एक नग चाकू बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से 6 आपराधिक प्रकरण थाने में पहले से ही दर्ज हैं। इसी वजह से उसे गुंडा-बदमाश सूची में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Back to top button
close