‘स्वस्थ नारी– सशक्त परिवार…पीव्हीटीजी के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

बिलासपुर…कोटा ब्लॉक के बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष जनजातीय समूहों पीव्हीटीजी के लिए सोमवार को एकदिवसीय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष और बच्चे शामिल हुए तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।
शिविर में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, बच्चों का टीकाकरण और पोषण स्तर की जाँच की गई। साथ ही शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप जैसी जांचें भी की गईं। विशेषज्ञ टीम ने सामान्य बीमारियों की पहचान कर आवश्यक परामर्श दिया। महिलाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, स्तन व गर्भाशय कैंसर की रोकथाम, स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी गई। उन्हें समय-समय पर जांच और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के शिविरों से उन्हें घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही हैं और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो रहा है।
कोटा बीएमओ डॉ. निखिलेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना का उद्देश्य विशेष जनजातीय समुदायों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। इसी कड़ी में इस प्रकार के शिविरों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।