BilaspurChhattisgarh

अनुपस्थित शिक्षक पर सख़्ती..बच्चों के लिए बने शिक्षक: संभाला ब्लैकबोर्ड.. पढ़ाया पायथागोरस प्रमेय.. रोमांचित हुए स्टूडेंट

बिलासपुर…हरदी हाई स्कूल के बच्चों के लिए यह दिन साधारण नहीं था। स्वच्छता एवं सेवा अभियान के तहत तखतपुर विकासखण्ड के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस निरीक्षण ने न केवल प्रशासनिक कठोरता दिखाई बल्कि शिक्षा को लेकर नई प्रेरणा भी दी।

अनुपस्थित शिक्षक पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य रमेश साहू और शिक्षक निर्मल शर्मा बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को उनके विरुद्ध शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

स्कूल परिसर के अंदर और बाहर फैली गंदगी देखकर कलेक्टर और सीईओ दोनों नाराज़ हुए और तत्काल विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का आदेश दिया।

ब्लैकबोर्ड पर जीवंत हुआ गणित

कलेक्टर जब कक्षाओं में पहुँचे तो बच्चों से सवाल-जवाब किए। अंग्रेज़ी पढ़ने और गणित हल करने में उनकी झिझक साफ़ दिखाई दी। यही वह क्षण था जब कलेक्टर ने चाक उठाई और ब्लैकबोर्ड पर पायथागोरस प्रमेय की सरल व्याख्या की। कक्षा में गहरी ख़ामोशी छा गई और बच्चे ध्यान से सुनते रहे। उस पल कलेक्टर, सीईओ और प्रशासनिक टीम सभी ने एक अनोखा दृश्य देखा—जहाँ शासन का मुखिया बच्चों का गुरुजी बनकर खड़ा था।

बच्चों को मिला जीवन का सफल फार्मूला

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनके सपनों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा—सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके पास लक्ष्य और मेहनत दोनों होते हैं। शिक्षा केवल परीक्षा पास करने का माध्यम नहीं है, बल्कि जीवन बदलने की शक्ति है। उन्होंने बच्चों को घर पर नियमित अध्ययन करने, स्वास्थ्य और खेल-कूद को जीवन का हिस्सा बनाने और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी।

विद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण

हरदी हाई स्कूल का यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया। निरीक्षण में मिली कमियाँ सुधार के लिए चेतावनी बनीं और कलेक्टर का ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाना बच्चों के लिए जीवनभर की प्रेरणा। छात्रों ने प्रशासन को केवल आदेश देने वाला नहीं, बल्कि मार्गदर्शन करने वाला गुरु बनते देखा। यही दृश्य शिक्षा की असली शक्ति और शासन की संवेदनशीलता दोनों का प्रमाण बन गया।

Back to top button
close