उधारी में उलझी जान: दोस्त ने 15 लाख की देनदारी से बचने के लिए कर दी हत्या…50 हज़ार भी लूटा

बलरामपुर-रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)…रेण्ड नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से शुरू हुई जांच ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतक की पहचान शिवराज सिंह, ग्राम पंडरी, थाना माड़ा जिला सिंगरौली के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या उसके परिचित सियाचंद वैश्य, ग्राम भाऊखंड, थाना माड़ा ने की।
घटनाक्रम की जानकारी
30 अगस्त की शाम ग्राम चपोता रेण्ड नदी किनारे शिवराज का शव बरामद हुआ था। शव के पास संघर्ष के निशान, टूटा हुआ चाकू और मृतक की मोटरसाइकिल मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सियाचंद ने मृतक से 7.5 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिया। धीरे धीरे उधारी बढ़कर करीब 15 लाख रुपए हो गया। मृतक लगातार पैसे की मांग कर दबाव बना रहा था। इसी तनाव से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची।
योजनाबद्ध साजिश
आरोपी ने 29 अगस्त को आरोपी ने सिंगरौली में बर्तन दुकान से चाकू खरीदा।30 अगस्त को सुबह दोनों सेमरिया में मिले और मोटरसाइकिल से चपोता की ओर निकले।घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी ने चाकू से हमला किया, लेकिन छीना-झपटी में चाकू टूट गया।इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर शिवराज की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। मृतक की जेब से 50 हजार रुपए लूटकर आरोपी कपड़े बदलकर घर लौट गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टूटा चाकू, खून से सने कपड़े, मृतक से लूटे गए 50 हजार रुपए, आरोपी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया। आरोपी को 3 सितंबर की शाम गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
बलंगी चौकी प्रभारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी से सुराग मिला। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है। पुलिस ने इसे आर्थिक विवाद से उपजी हत्या करार दिया।