Chhattisgarh

पत्नी की नृशंस हत्या… शव तालाब में फेंका… यहाॅ पकड़ाया आरोपी पति

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)..जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौकी बरियों अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम ककना खालपारा की है। आरोपी सीताराम पैकरा का अपनी पत्नी सुनीता पैकरा से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने प्लास्टिक की रस्सी से पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103(1), 238 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

Back to top button