10 मामलों में वांछित फरार गुंडा गिरफ्तार.. आरोपी से, हथियार बरामद.. शातिर सलाखों के पीछे

बलरामपुर /वाड्रफनगर( पृथ्वी लाल केशरी).. बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडा-बदमाश मयंक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त की रात करीब 11 बजे वाड्रफनगर निवासी प्रदीप कुमार देवांगन पर मयंक यादव ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से हमला किया। मारपीट की घटना में पीड़ित के हाथ और गाल में गंभीर चोटें आईं। धमकी से डरे पीड़ित ने तत्काल चौकी वाड्रफनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान डॉक्टरों ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि चोट शार्प ऑब्जेक्ट से आई थी। पुलिस विवेचना में आरोपी के खिलाफ धारा 118(1) BNS भी जोड़ी गई।
घटना के बाद से फरार आरोपी को आज बस स्टैंड वाड्रफनगर में घेराबंदी कर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और हमले में इस्तेमाल लोहे का कड़ा भी बरामद किया गया।
आरोपी को 25 अगस्त को न्यायालय में पेश कर रामानुजगंज जेल भेजा गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मयंक यादव पर पहले से गंभीर धाराओं में 10 प्रकरण दर्ज हैं, जो न्यायालय में लंबित हैं।