Chhattisgarhpolitics

CG NEWS:गजेन्द्र यादव,गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल बने मंत्री, राज्यपाल नें दिलाई शपथ

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। बुधवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, और राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। अब साय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 14 हो गई है।

तीन नए मंत्रियों की शपथ के साथ ही साय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। इसे लेकर बहुत दिनों से इंतजार किया जा रहा था और अटकलें लगाई जा रही थी। सभी अटकलें पर विराम लगाते हुए बुधवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रेमन डेका ने तीनों मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मंच पर थे। राजभवन में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। बुधवार को जिन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है उनमें से तीनों  गजेंद्र यादव ( दुर्ग ), गुरु खुशवंत साहेब  ( आरंग )और राजेश अग्रवाल ( अंबिकापुर ) पहली बार विधायक चुनकर आए हैं।

Back to top button