india

पानी की बोतल में छुपा कर लाया चाकू.. और जूनियर को उतार दिया मौत के घाट.. रक्त रंजित हुई स्कूल की बेंच

गाज़ीपुर.. सोमवार सुबह महराजगंज स्थित एक निजी स्कूल उस वक्त दहल उठा, जब कक्षा 9 के छात्र ने अपने ही सीनियर कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामूली विवाद में शुरू हुआ झगड़ा अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र धातु की पानी की बोतल में चाकू छिपाकर स्कूल लाया था। बाथरूम के पास मौका पाते ही उसने आदित्य पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आदित्य का किसी से झगड़ा नहीं था। वह दो छात्रों के बीच चल रही बहस को शांत कराने की कोशिश कर रहा था, तभी आरोपी ने उस पर पेट और सिर में वार कर दिया। गंभीर चोटों से आदित्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मृतक आदित्य के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Back to top button