थाने में सनसनी..पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास…महिला को पुलिस ने बचाया

बिलासपुर.. सिविल लाइन थाना परिसर सोमवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी के माहौल में तब्दील हो गया,। जब एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। आनन फानन की कार्रवाई में पुलिस ने सतर्कता का परिचय देते हुए महिला को बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक, मंजू टंडन नामक महिला अपने पति संजू टंडन को छुड़ाने की जिद में थाने पहुंची थी। पुलिस ने उसके पति को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसी बात से नाराज होकर महिला ने थाने में हंगामा किया और अचानक अपने पास रखी पेट्रोल की बोतल से खुद को भिगो लिया।
महिला के तेवर देखकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए। तत्काल महिला पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल की बोतल छीनी और उस पर पानी डालकर किसी तरह स्थिति को काबू किया। इसके बाद मंजू टंडन को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।