70 हज़ार उड़ाने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे…रकम समेत सलाखों के पीछे

बिलासपुर…सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे 70 हज़ार रुपए नगद बरामद कर लिए हैं।
मामला 16 अगस्त का है, जब रामकृष्ण नगर निवासी बलराम वर्मा खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG10/BX3397) की डिक्की में 70 हज़ार रुपए रखकर मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी की थी। मंदिर से लौटने पर पैसे गायब मिले।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दो व्यक्ति स्कूटी की डिक्की तोड़ते नजर आए। उनकी पहचान रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता निवासी राजकिशोर नगर और जितेंद्र वैष्णव निवासी लिंगियाडीह) के रूप में हुई। दोनों को दबिश देकर पकड़ा गया।
कड़ाई से पूछताछ पर आरोपियों ने रकम चोरी कर आपस में 35-35 हज़ार बांटने की बात कबूली। पुलिस ने पूरी राशि ज़ब्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया ।