दही हांडी विवाद :पांच आरोपी गिरफ्तार ..आदतन बदमाश हथियार के साथ पकड़ाया
बिलासपुर… जिले में पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है। दही हांडी फोड़ कार्यक्रम के दौरान सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद कर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
सिरगिट्टी क्षेत्र में दही हांडी के दौरान विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। इसमें शामिल पांच आरोपियों — विजय यादव (26), ताकेश उर्फ अन्नू मानिकपुरी (25), कैलाश उर्फ केरी मरावी (22), शिवाकांत उर्फ मुंडू मेहर (22) और संतोष दास उर्फ छोटू मानिकपुरी (24) — को पुलिस ने धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर, थाना सिविल लाइन पुलिस ने आदतन बदमाश संजू टंडन निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से धारदार चापड़ बरामद किया गया। आरोपी पर अपराध क्रमांक 943/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।