Bilaspur

नाबालिग से घातक हथियार बरामद.. वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी…पहुंच गई पुलिस.. ईनाम का ऐलान

बिलासपुर…सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर उसके पास से धारदार चाकू बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन के आरक्षक देवेंद्र दुबे और आरक्षक नितेश सिंह को तालापारा क्षेत्र में गुंडे-बदमाशों की चेकिंग हेतु रवाना किया गया था। इसी दौरान मगरपारा चौक में एक नाबालिग युवक के हावभाव संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से धारदार चाकू मिला। नाबालिग और किसी वार्ड रात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने समय रहते नाबालिग आरोपी को धर दबोचा।

सराहनीय कार्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह  ने दोनों आरक्षकों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। पुलिस की सतर्कता से अपराध की संभावित वारदात टल गई।

Back to top button