“मोबाइल के लिए दोस्त ने ली जान: 13 दिन बाद झाड़ियों में मिला मासूम चिन्मय का शव…गांव में मातम”

मैंने आपकी बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी में 13 दिनों से लापता 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की लाश गांव के स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम की मौत की वजह महज एक मोबाइल सेट निकली, जिसे बेचने की फिराक में गांव का ही 19 वर्षीय युवक छत्रपाल सूर्यवंशी गिरफ्तार कर लिया गया।
31 जुलाई से लापता, गांवभर में तलाश
31 जुलाई की शाम चिन्मय अचानक घर से लापता हो गया था। परिजन और ग्रामीण गली-गली, खेत-खलिहान, यहां तक कि झाड़ियों में भी तलाश करते रहे। मां-बाप की आंखें बेटे की राह देखते-देखते पथरा गईं, लेकिन इंतजार का अंत दर्दनाक निकला — उसकी लाश गांव के स्कूल के पीछे झाड़ियों में पड़ी मिली।
मोबाइल बना मौत का कारण
पुलिस जांच में पता चला कि चिन्मय का गांव के ही युवक छत्रपाल सूर्यवंशी से मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी मोबाइल बेचने एक दुकान पहुंचा, लेकिन साइबर टीम ने लोकेशन ट्रेस कर उसे मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में छत्रपाल ने कबूल किया कि झगड़े के दौरान तैश में आकर उसने चिन्मय की हत्या कर दी और शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया।
गांव में मातम और आक्रोश
घटना से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या न केवल एक बच्चे की जिंदगी छीनने वाली है, बल्कि यह समाज के लिए चेतावनी भी है।