Bilaspur

स्मार्ट सिटी की सर्जिकल स्ट्राइक: अरपा प्रोजेक्ट ठेकेदार पर 3 करोड़ जुर्माना, ठेका रद्द — “काम नहीं तो ठेका नहीं” : कमिश्नर अमित कुमार

बिलासपुर… स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लापरवाही और सुस्ती बरतने वाले ठेकेदारों पर अब कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अरपा प्रोजेक्ट और मंगला एसटीपी के ठेकेदारों पर करोड़ों का जुर्माना ठोका है और ठेके रद्द कर दिए हैं। कार्रवाई के बाद ठेकेदारों में खलबली मच गई है।

 3 करोड़ 10 लाख का जुर्माना, ठेका खत्म

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत नदी की बांई ओर इंदिरा सेतु से पुराना पुल तक सड़क, रिटेनिंग वॉल, नाला और अन्य निर्माण का ठेका 49.94 करोड़ की लागत से मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला था।समय सीमा पार होने और चेतावनी के बाद भी काम में सुधार न होने पर 14 अगस्त को एमडी और कमिश्नर अमित कुमार के आदेश से कंपनी पर 2.99 करोड़ रुपये पेनाल्टी लगाकर ठेका रद्द किया गया। निरस्तीकरण के बाद शेष कार्य पर 10% यानी 11.32 लाख रुपये अतिरिक्त वसूला गया। कुल जुर्माना 3 करोड़ 10 लाख 32 हजार रुपये हुआ।

मंगला एसटीपी: 2 करोड़ से अधिक की पेनाल्टी,

मंगला क्षेत्र में 13.54 करोड़ की लागत वाले 10 एमएलडी और 8.69 करोड़ की लागत वाले 6 एमएलडी एसटीपी के साथ सड़क और नाला निर्माण का ठेका श्रद्धा कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। 19 मई 2025 को 3% जुर्माना लगाने के बावजूद प्रगति न होने पर 14 अगस्त को 7% अतिरिक्त पेनाल्टी लगाई गई। 10 एमएलडी पर 1 करोड़ 35 लाख 40 हजार और 6 एमएलडी पर 64 लाख 9 हजार की पेनाल्टी लगी। दोनों प्रोजेक्ट के ठेके निरस्त करने के लिए अंतिम चेतावनी जारी की गई है।

अटल पथ का नया टेंडर

अरपा की बांई ओर इंदिरा सेतु से नया पुल तक बनने वाली सड़क और अन्य निर्माण के लिए 9.73 करोड़ रुपये का नया टेंडर जारी कर दिया गया है। यह मार्ग अटल पथ के नाम से जाना जाएगा।

कमिश्नर अमित कुमार का दो-टूक संदेश

कमिश्नर और एमडी अमित कुमार ने साफ कहा —
“काम की गुणवत्ता और समयसीमा पर कोई समझौता नहीं होगा। जिन ठेकेदारों को लगता है कि वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मनमानी कर सकते हैं, उन्हें यह स्पष्ट संदेश है — काम नहीं तो ठेका नहीं।”

Back to top button