“स्वतंत्रता दिवस से पहले बदमाशों की धार कुंद,..सड़क पर दहशत, थाने में हाज़िरी — पुलिस ने काटी गुंडों की उड़ान”

बिलासपुर.. शहर में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और लोगों को डराने-धमकाने वाले गुंडा तत्वों पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा कस गया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र चलाए गए विशेष अभियान के तहत कोनी, चकरभाठा, सरकंडा और सकरी थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कुल 9 आरोपियों को दबोचा है। इनके पास से धारदार चाकू और चापड़ बरामद किए गए हैं।
कोनी थाना की कार्रवाई
कोनी पुलिस ने आईटीआई गेट के पास बडी कोनी क्षेत्र में घूम रहे अंकित यादव (22) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास धारदार चाकू मिला, जिसे जप्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत जेल भेजा गया।
चकरभाठा थाना की कार्रवाई
चकरभाठा पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से चंद्रहास स्नेही (35) और अजय उर्फ अज्जू वर्मा (26) को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। दोनों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।
सकरी थाना की कार्रवाई
सकरी पुलिस ने विवाद और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अनिकेत उर्फ धजा यादव (19) और रोशन ध्रुव (21) को गिरफ्तार किया। दोनों पर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।
सरकंडा थाना की कार्रवाई
सरकंडा पुलिस ने अशोक नगर और कबीर चौक चिंगराजपारा क्षेत्र से शुभम यादव (22) और भोजू उर्फ भोजराम साहू (24) को गिरफ्तार किया। एक के पास से धारदार चाकू और दूसरे के पास से लोहे का चापड़ बरामद हुआ। दोनों को आर्म्स एक्ट की धाराओं 25, 27 के तहत रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में चारों थाना प्रभारियों की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।