Heavy rain Alert:उत्तराखंड से हिमाचल तक कुदरत का कहर.. जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Heavy rain Alert:देशभर में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। देहरादून और उत्तरकाशी में भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण आज सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
धराली जैसे इलाकों में राहत और बचाव अभियान भी बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे तक अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंह नगर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी अगले सात दिन तक भारी बारिश का कहर जारी रहेगा। धर्मशाला, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है।
कई सड़कें बंद हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित(heavy rain alert)
मानसून में हुई भारी बारिश से राज्य को अब तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। कई सड़कें बंद हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया समेत 18 जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, बिहार में आज और कल (12-13 अगस्त) पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर सहित कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। राज्य की प्रमुख नदियां, गंगा, कोसी, गंडक, सभी उफान पर हैं, जिससे भागलपुर और कोसी के आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो रही है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भी 13 से 17 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है।