वसूली और ठगी का शिकार बनी छात्रा…मदद के बदले परिचित ने लूटा कंगन..अब तलाश रही पुलिस

बिलासपुर….शहर के प्रतिष्ठित स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ वसूली और धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक ओर दो सहपाठियों ने छात्रा को डराकर जबरन पैसे ऐंठे, वहीं दूसरी ओर मदद का भरोसा देकर परिचित ने साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के कंगन हड़प लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन और सकरी थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
वसूली की शुरुआत स्कूल से
पीड़िता 17 वर्षीय छात्रा हैl बीते वर्ष सिविल लाइन स्थित आत्मानंद स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, उसी के दो नाबालिग सहपाठी लगातार डराकर उससे पैसे वसूलते रहे। शुरुआत में छात्रा ने अपनी जेब खर्च से उन्हें पैसा दिया। लेकिन जैसे-जैसे उनकी मांगें बढ़ती गईं, छात्रा मानसिक रूप से परेशान होती गई।
भरोसे की आड़ में ठगी
दबाव से निकलने के लिए छात्रा ने हांफा निवासी अपने परिचित श्रीधर तिवारी से मदद मांगी। श्रीधर ने उसे समस्या का हल निकालने का भरोसा तो दिया, लेकिन बदले में घर से सोने के कंगन लाने की मांग की। छात्रा ने घर से चार कीमती कंगन निकालकर उसे सौंप दिए,।जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रीधर ने छात्रा को इन कंगनों के बदले सिर्फ 30 हजार रुपये दिए। जिन्हें छात्रा ने फिर से अपने सहपाठियों को दे दिया, ताकि वे उसे और परेशान न करें।
मन में डर, घर में सन्नाटा
इसके बावजूद सहपाठियों की वसूली बंद नहीं हुई। जब दबाव और बढ़ा, तो छात्रा ने अंततः अपनी मां को पूरी घटना बताई। परिवार को जब पता चला कि घर के कीमती जेवर गायब हैं, तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने दर्ज किए दो मामले
सिविल लाइन पुलिस ने दोनों नाबालिग छात्रों के खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज किया है।सकरी पुलिस ने श्रीधर तिवारी पर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है। देखा जा रहा है कि क्या आरोपी श्रीधर ने पहले भी इस तरह की घटनाएं की हैं।