Bilaspur

NTPC हादसा: मृतक श्रमिक परिजनों को 10 लाख का मुआवजा… पत्नी को मिलेगा रोजगार

बिलासपुर/सीपत..एनटीपीसी सीपत स्टेशन में यूनिट-5 के ओवरहाउलिंग कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म गिरने से हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, एनटीपीसी प्रबंधन के अनुसार 5 अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा मेसर्स गोरखपुर कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत संविदा श्रमिकों के साथ उस समय हुआ जब वे प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे।

घटना के तुरंत बाद घायलों को सीपत स्टेशन अस्पताल और अन्य सुविधाओं में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है,l  एक श्रमिक प्रताप सिंह का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा हैl जिसका पूरा व्यय सीपत प्रबंधन द्वारा वहन किया जाएगा।

दूसरे गंभीर घायल श्याम कुमार को सिम्स अस्पताल लाया गयाl जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और प्रबंधन की संयुक्त बैठक में दिवंगत श्रमिक के परिजनों के लिए दोस्ताना निर्णय लिए गए हैं:

सीपत प्रबंधन और ठेकेदार द्वारा 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। ईएसआई (ESI) के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी परिवार को उपलब्ध कराई जाएंगी।मृतक श्रमिक की पत्नी को संविदा पर नौकरी प्रदान की जाएगी, जिससे परिवार की आजीविका सुरक्षित रह सके।तत्काल सहायता के रूप में 50,000 रुपए नगद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को दिए गए हैं l

सीपत प्रबंधन ने दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना जताई है और कहा है कि वह पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Back to top button