बिलासपुर के 1 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की सौगात, खातों में पहुँचे 23 करोड़”

बिलासपुर…प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देशभर के करोड़ों किसानों को राहत मिली। बिलासपुर जिले के 1 लाख 2 हजार से अधिक किसानों के खातों में 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि DBT (सीधे बैंक हस्तांतरण) के माध्यम से अंतरित की गई।
इस अवसर पर कोनी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां महापौर श्रीमती पूजा विधानी, किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव सिंह, कृषि विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए।
किसानों के लिए गर्व का दिन: महापौर
मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी ने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –
“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने देश के अन्नदाताओं को नई आर्थिक शक्ति दी है। यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर है।”
उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों और सरकारी योजनाओं जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, प्राकृतिक खेती अभियान आदि से जुड़ने का आह्वान किया।
कृषि वैज्ञानिकों ने दिए व्यावहारिक सुझाव
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. चौरे ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लाभ बताए, जबकि उप संचालक कृषि पी. डी. हथेश्वर ने बताया कि हर पात्र किसान को ₹2000 की यह किस्त, मौजूदा कृषि सत्र में काफी उपयोगी साबित होगी।
जैविक कृषि मेला बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में जैविक कृषि मेला और पीएम किसान दिवस का आयोजन भी हुआ।जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गईl जैविक खेती कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया । ड्रोन दीदी ने डेमो के रूप में ड्रोन से नैनो यूरिया और डीएपी का छिड़काव किया। स्वाइल हेल्थ कार्ड व थर्मामीटर का वितरण हुआ।तिल उत्पादन हेतु बीज किट बांटे गए।
कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ. गीत शर्मा ने किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन तकनीक और किसान को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के लाइव संबोधन को उत्साहपूर्वक सुना और योजना के लाभ को सराहा।
✦ शानदार हेडलाइन ✦
“बिलासपुर के 1 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की सौगात, खातों में पहुँचे 23 करोड़
(वैकल्पिक: “प्रधानमंत्री मोदी ने दी किसानों को 20वीं किस्त की सौगात, बिलासपुर में जश्न का माहौल”)