BilaspurChhattisgarh

CG NEWS:बिलासपुर का विकास हमेशा से बिलासपुर के नागरिकों की ताकत से ही होता रहा,4c एयरपोर्ट के लिए जारी महाधरना में शामिल हुएअमर अग्रवाल

सेना से जमीन की वापसी 4c एयरपोर्ट बनाने का निर्णय सभी कुछ जल्दी होने की उम्मीद जताई

CG NEWS:बिलासपुर ।न्यायधानी बिलासपुर के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज बिलासपुर में हवाई सुविधा विस्तार और 4c एयरपोर्ट की मांग को लेकर चल रहे महाधरना में शामिल हुए और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर का इतिहास बताता है कि यहां का विकास आम जनता की ताकत से होता रहा है और जनप्रतिनिधियों ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। रेलवे जोन के आंदोलन की याद करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि कोई भी जन संघर्ष बेकार नहीं जाता और 6 साल से अधिक समय से चल रहे इस आंदोलन को भी अपनी पूरी सफलता मिलेगी।

गौर तलब है कि गत 13 जुलाई को भी विधायक अमर अग्रवाल महाधरना में शामिल होने वाले थे परंतु ऐन वक्त पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था।आज वहां धरने में बिलासपुर के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने बड़े स्तर पर भागीदारी की। कार्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, जिला निषाद समाज, यादव समाज, बिलासपुर मसीही समाज, बिलासपुर मुस्लिम जमात, बिलासपुर के अलावा विभिन्न व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि और महिलाओं ने भी आज वहां धरने में एक नागरिक के रूप में बड़ी भागीदारी की। आज की सभा में सर्व प्रथम समिति की ओर से बताया गया कि रनवे की लंबाई कम होने के कारण बोइंग और एयरबस जैसे विमान जो सर्वाधिक उपयुक्त होते है बिलासपुर में नहीं उतर सकते। सेना के द्वारा 71करोड़ रुपए की मांग की जा रही है ।जबकि राज्य सरकार कम पैसा देना चाहती हैं। यह मसला मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री की बैठक में सुलझ सकता है। इसके बाद 4c एयरपोर्ट के लिए आवश्यक 400 करोड़ की घोषणा और मंजूरी की आवश्यकता होगी । जो छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जिसका बजट डेढ़ लाख करोड़ का हो गया के लिए मुश्किल नहीं।

महाधरना को निषाद समाज के शत्रुघ्न केवर्त,कान्यकुब्ज ब्राह्मण  समाज के प्रभात मिश्रा, यादव समाज से सुजीत कुमार यादव, मसीही समाज से अजय नागर, तेलुगु समाज से गोपी राव, मुस्लिम समाज से मजहर खान, पूर्व छात्र नेता राकेश तिवारीऔर सिंधी समाज से अमर बजाज ने संबोधित किया और कहा कि बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट का होना अत्यंत आवश्यक है । इसके बिना यहां का विकास संभव नहीं है।

विधायक अमर अग्रवाल ने समिति के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से मिलाने की सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका कर्तव्य है। अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि वह दिन दूर नहीं जब वे स्वयं बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से करेंगे।

आज के महाधरना में  महापौर रामशरण यादव, मनीष अग्रवाल, शैलेंद्र यादव, रोशन सिंह, शिवा मिश्रा, जसवीर चावला, सीमा पांडे, , विल्सन लाल ,संदीप मसीह,आलोक संजय नाथ,कुणाल ऐश्वर्य ,श्रीमती स्मिता बक्श, अरुणा विलियम,डी के लाल,, निर्मल कुमार सिंह, पास्ट,र पीटर राज सिंह साधु साहब,दुलारे भाई ,जावेद भाई, राजेश शुक्ला,  अभिमन्यु मलिक, रिंकू मित्रा, शरद यादव ,विवेक ताम्रकार, ऋषि केसरी, गौरव , प्रकाश दुबे ,अमिताभ मानिकपुरी, लकी यादव, संजय मुरारका, मोनू रजक, दिव्या दुबे, आकाश यादव, सिद्धार्थ यादव ,सत्येंद्र यादव, ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, शिव बुधलिया,र रणजीत सिंह खनू,जा, विजय वर्मा, मनु त्रिपाठी ,भारत लाल केवट, ढोला राम केवट ,राजेश यादव ,बनमली केसरी ,मुकेश दुबे, बबलू पुरी, विनय शुक्ला, सुजीत यादव, कंवर सिंह धुरी आदि उपस्थित थे।

आज के महाधरनेा में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की ओर से  महेश दुबे टाटा, देवेंद्र सिंह ठाकु,र अशोक भंडारी, समीर अहमद, बद्री यादव, मनोज तिवारी, अभय नारायण राय, रवि बनर्जी, अनिल गुलहरे, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, प्रकाश बारानी, गौरव ,केशव गोरख, दीपक कश्यप ,आशुतोष शर्मा ,रमाशंकर बघेल ,प्रशांत पांडे ,संतोष पीपलवा ,चंद्र प्रकाश जायसवाल, प्रतीक तिवारी, पवन पांडे ,ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, जुलू सोनी, केशव बाजपेई, शैलेंद्र उरमालिया, शेख अल्फाज, मनीष लहोरनी ,अखिल अली, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Back to top button