Chhattisgarh

कोरबा जेल से चार कैदी फरार, POCSO आरोपी होने से बढ़ी चिंता, प्रशासन अलर्ट”

कोरबा…जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जब जिला जेल कोरबा से चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए। सबसे गंभीर बात यह है कि ये सभी आरोपी POCSO (पॉक्सो) एक्ट जैसे संवेदनशील और गंभीर मामलों में जेल में बंद थे।

घटना देर रात की बताई जा रही है, जब जेल में सुरक्षा गश्त अपेक्षाकृत कमज़ोर रहती है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फरार हुए सभी चारों कैदियों ने किसी पूर्व नियोजित योजना के तहत जेल की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर फरारी को अंजाम दिया।

जांच और कार्रवाई का दायरा बढ़ा

जैसे ही घटना की सूचना मिली, जिला पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे जेल परिसर की तलाशी ली गई। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। CCTV फुटेज और जेल के इंटर्नल लॉग्स खंगाले जा रहे हैं।

गंभीर सवाल: सुरक्षा या साजिश?

इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। POCSO जैसे गंभीर अपराधों के आरोपियों का इस तरह से भाग जाना न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही, बल्कि संभावित आंतरिक साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है।

प्रशासन का बयान

जेल अधीक्षक ने मीडिया को बताया:

“कैदी कैसे फरार हुए इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।”

जिले में हाई अलर्ट

फिलहाल पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि फरार आरोपियों के संबंध में कोई सूचना हो, तो तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर संपर्क करेl

Back to top button