School news: कलेक्टर ने पत्थलगांव के प्रभारी बीईओ विनोद पैंकरा को हटाया
वेदानन्द आर्य को पत्थलगांव बीईओ का प्रभार

School news: जशपुर/कलेक्टर रोहित व्यास ने पत्थलगांव के प्रभारी बीईओ को हटाकर उनके मूल पद में भेजा।
विनोद कुमार पैंकरा, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव के द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में व्यापक अनियमितता की पुष्टि की स्थिति में कार्यालयीन पत्र युक्तियुक्तकरण 2025 जशपुर दिनांक 30.06.2025 के माध्यम से सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर को अनुशासनात्मक कार्यवाही के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
अतः उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए श्री वेदानन्द आर्य, प्रभारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पत्थलगांव को आगामी आदेश पर्यन्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव का कार्य सम्पादित किये जाने हेतु आदेशित किया जाता है।
श्री विनोद कुमार पैंकरा (मूल पद व्याख्याता), प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव को उनके मूल पदस्थापना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में व्याख्याता के पद पर दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव सील होगा।