सड़क पर अब नहीं मरेंगी गौमाताएं… कांग्रेसियों का संकल्प…फिर.कलेक्टर, एसपी सामने रखी माँग

बिलासपुर।…सड़कों पर लगातार बढ़ रही गोवंश की मौतों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सियासत से इतर एक मानवीय पहल की शुरुआत की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने न केवल गौमाताओं की पूजा-अर्चना कर गोसंरक्षण का संकल्प लिया, बल्कि इस विषय को प्रशासन के समक्ष गंभीरता से उठाया भी।
पिछले कुछ हफ्तों से राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों से लेकर ग्रामीण सड़कों पर रोजाना गोवंश की सड़क दुर्घटनाओं में मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस संगठन की एक बैठक के दौरान यह मुद्दा उठा, और इसी से एक ठोस अभियान की शुरुआत हो गई।
गौमाता की आरती, फिर संकल्प
बैठक के पश्चात कांग्रेसजनों ने गांव में गौमाताओं को एकत्र कर विधिवत पूजा-अर्चना की, आरती उतारी और उनके समक्ष ही संकल्प लिया कि वे गोवंशों की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत और संगठनात्मक दोनों स्तरों पर प्रयास करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि संगठन के कार्य से जब भी किसी ब्लॉक या गांव में जाना होगा, रास्ते में यदि कोई गोवंश सड़क पर असुरक्षित दिखाई दे तो उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जाएगा। स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों को भी इस अभियान में जोड़ा जाएगा। साथ ही, निकाय और प्रशासन को सूचना देकर संसाधनों का सहयोग लिया जाएगा।
कलेक्टर-एसएसपी से मुलाकात, रखी माँगें
शुक्रवार को विजय केशरवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाक़ात की। प्रतिनिधियों ने गोवंश की मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की माँग रखी।
मुख्य माँगें इस प्रकार थीं —
विजय केसरवानी ने कहा कि गौठानों की मरम्मत और पुनर्सक्रियता की जरूरत है। चारे और पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। बारिश को देखते हुए शेड निर्माण किया जाए। रात के लिए गोवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने की योजना, जिससे वाहन चालकों को दूर से गोवंश का आभास हो सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों का नाम
प्रतिनिधि मंडल में सियाराम कौशिक, राजेन्द्र साहू डब्बू, राजेन्द्र शुक्ला, सुधांशु मिश्रा, नीरज जयसवाल, विनोद साहू, जावेद मेनन, गीतांजलि कौशिक, संदीप यादव, सुनील साहू सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।