अनपढ़ थी..इसलिए नहीं कराया इलाज… तंग आकर पत्नी ने दी जान”..आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर,..न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिसमें पति द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के चलते एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
महिला ने की आत्महत्या
यह घटना 5 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 10 बजे की है, जब श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी 26 वर्षीय अंकित उर्फ निक्कू देवांगन की पत्नी सुलोचना देवांगन ने अपने घर के कमरे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति अंकित ने ही पुलिस को सूचना दी और मर्ग दर्ज कराया गया।
पति ने दी मानसिक प्रताड़ना
प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका के परिजनों ने जो बयान दिए, वह आरोपों से भरे हुए और चौंकाने वाले थे। परिजनों ने बताया कि सुलोचना का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब था, । लेकिन उसका पति इलाज कराने में लगातार टालमटोल करता रहा। उल्टा वह पत्नी को “अनपढ़” कहकर ताने मारता, मानसिक रूप से प्रताड़ित करता और कई बार शारीरिक हिंसा भी करता था।
महज डेढ़ साल में टूटा घर:
सुलोचना और अंकित की शादी फरवरी 2023 में हुई थी। उनकी एक मासूम बच्ची भी है, जिसका नाम कायरा देवांगन है। इतने कम समय में ही रिश्तों में दरार और असहनीय उत्पीड़न ने सुलोचना को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा पुलिस ने 108(बी) भा.दं.सं. (बीएनएस) के तहत अपराध दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय और प्रकरण के विवेचक प्रधान आरक्षक विजय पांडेय ने साक्ष्य और परिजनों के कथन के आधार पर आरोपी पति अंकित देवांगन को तलब कर पूछताछ की,। पती ने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।