बिलासपुर में गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, 7 लाख की जब्ती

बिलासपुर… मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मस्तुरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित गांजा की तस्करी में शामिल फरार आरोपी अदीप उर्फ टेंगना वर्मा को पुलिस ने ग्राम बिरकोना थाना कोनी से गिरफ्तार किया गया है। मामले में अब तक तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
मुखबिर की सूचना पर खुलासा
घटना का खुलासा 1 जुलाई 2025 को हुआ था,l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध गांजा कारोबार पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली कि नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा, निवासी ग्राम पंधी, बरगढ़ उड़ीसा से गांजा लेकर जयरामनगर होते हुए गनियारी की ओर जा रहा है।
पुलिस ने तत्काल एडिशनल एसपी अनुज कुमार और डीएसपी मस्तुरी एल.सी. मोहले के निर्देशन में कार्रवाई की। थाना प्रभारी मस्तुरी की टीम ने जयरामनगर–एरमसाही तिराहा में घेराबंदी कर एक ग्रे रंग की वैगनआर कार CG10 BQ 9133 को रोका। वाहन तलाशी लेने पर उसमें से 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन और पूरी तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गई।
छानबीन में बरामद सामान
पुलिस ने छानबीन के दौरान 20 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत ₹200000 उसे अधिक है। इसके अलावा कीमती मोबाइल और महंगी कर बरामद किया है। बरामद संपूर्ण सामान की कीमत करीब 7 से 8 लाख रूपों की बीच में है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तार आरोपी नीरज वर्मा से पूछताछ में यह बात सामने आई कि इस पूरे नेटवर्क में विनोद औधोलिया और अदीप उर्फ टेंगना वर्मा भी शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनोद औधोलिया को धरमजयगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कियाl, जिसने पिछले चार वर्षों से गांजा की खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात कबूल की।
इसी कड़ी में अंतिम फरार आरोपी अदीप वर्मा की तलाश की जा रही थीl पुलिस ने आरोपी को बिरकोना स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया।
सभी आरोपी अब न्यायिक रिमांड पर
तीनों गिरफ्तार आरोपी नीरज वर्मा उर्फ मोनू ,विनोद औधोलिया और अदीप उर्फ टेंगना वर्मा NDPS एक्ट की धाराओं 20(B) व 29 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस कर रही संदिग्धों की तलाश
पुलिस के अनुसार तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।