Bilaspur

20 हजार की मांग, धमकी और झूठा केस: किसान की शिकायत पर आरक्षक निलंबित, थाना प्रभारी पर जांच के आदेश

बिलासपुर…बिलासपुर जिले के चीचिरदा निवासी किसान रवि प्रकाश कौशिक ने बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू और आरक्षक बलराम विश्वकर्मा के खिलाफ रिश्वत मांगने, गाली-गलौज और झूठा केस दर्ज करने की गंभीर शिकायत पुलिस कप्तान रजनेश सिंह और आईजी से की है।

पुलिस कप्तान ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही संपूर्ण प्रकरण समेत थाना प्रभारी उमेश साहू के खिलाफ जांच का आदेश भी दिया हैं।

क्या है मामला?

किसान रवि कौशिक के अनुसार, 19 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे अपने घर की चीचिरदा स्थित खेत में दवाई छिड़काव करने गया । इसके पहले अपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक को केसला गांव स्थित मौली चौक में खड़ा किया ।

करीब 4:00 के आसपास गांव का ही सुखदास बंजारे ने आकर बताया कि पुलिस ने मौली चौक पर धावा बोला है।जुआरियों  की धर पकड़ की जा रही है। कार्रवाई में पुलिस ने उसकी इलेक्ट्रिक बाइक को भी जप्त किया है। इतना सुनते ही मैं दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा । थानेदार को बताया कि वह किसान है और खेतों में दवाई डालने के लिए आया था।  खेत में जाने से पहले अपनी गाड़ी को यहीं पर खड़ा किया। इसलिए उसकी गाड़ी छोडी जाए।

कार्रवाई से बचने के लिए 20000 की मांग

इतना सुनते ही थानेदार उमेश साहू ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया । न केवल उसकी इलेक्ट्रिक बाइक को जप्त किया बल्कि जबरदस्ती अपनी जीप में बैठाया । इस दौरान दुहाई देता रहा कि उसका जुआ से कोई लेना-देना नहीं है ।

बावजूद इसके थानेदार गंदी गंदी गालियां देते रहेl  थाना पहुंचने के बाद उमेश साहू ने कहा कि यदि बचना चाहता है तो 20000 रुपए देना होगा । बार-बार कहे जाने के बाद भी थानेदार उमेश साहू लगातार गालियां देते रहे। उन्होंने कहा कि 151 समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजेंगे ।

चॉइस सेंटर से निकाल कर दिया 10000

रवी कौशिक ने पुलिस कप्तान से शिकायत करने के बाद पत्रकारों को जानकारी दिया कि थाना में पदस्थ आरक्षक बलराम विश्वकर्मा से उसकी पुरानी पहचान है । उसने कहा कि यदि 10000 देगा तो छोड़ दिया जाएगा ।

कैसे हुई वसूली?

रवि कौशिक ने बताया कि उसने तत्काल पैसे देने में असमर्थता जताई और फोनपे से भुगतान करने को कहा। लेकिन थाना प्रभारी ने आरक्षक बलराम विश्वकर्मा के माध्यम से रुपया नगद देने को कहा । इसके बाद थाना के पीछे स्थित चॉइस सेंटर गया और 10000 रुपया निकाल। 10000 रुपया थाना के अंदर आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को दिया l इसके बाद उसे छोड़ा गया।

लेकिन थाने से निकलते ही उसके खिलाफ थाना प्रभारी के आदेश पर खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।  बलराम विश्वकर्मा ने बताया कि रुपया कम दिया है इसलिए अपराध दर्ज किया गया ।

सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान

किसान रवि कौशिक का कहना है कि फर्जी प्रकरण से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची हैl, और वह न्याय की उम्मीद लिए पुलिस कप्तान के पास शिकायत लेकर पहुंचा।

पुलिस कप्तान की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि शिकायत अत्यंत गंभीर है और प्रथम दृष्टया तथ्यों को देखते हुए आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी उमेश साहू समेत प्रकरण में शामिल सभी लोगों की जांच होगी । रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई भी होगी ।

Back to top button