ठगी का जाल: शेयर बाजार में मुनाफ़े का झांसा देकर उड़ाया 15 लाख..आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर…शेयर बाजार में अधिक मुनाफा दिलाने का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान आकाश उर्फ छोटू यादव निवासी काछीबाड़ी बंधवापारा, सरकंडा के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यासनारायण साहू, निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा, ने दिनांक 24 मार्च को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी आकाश यादव ने स्वयं को शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाला बताकर अधिक मुनाफा का झांसा दिया। आरोपी ने कुल 1 लाख रुपये लिए।,इसमे आरोपी ने 5o,000 रुपये ऑनलाइन एवं 50,000 रुपये नगद निवेश के नाम पर लिए। आरोपी ने डेढ़ माह में रकम मुनाफे के साथ लौटाने का वादा किया था।
आरोपी ने मोहल्ले के गुलशन केसर, अजय यादव, आलोक शर्मा, आकाश ठाकुर, विष्णु वंशकार, अमित भगत सहित अन्य लोगों से भी झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में करीब 15 लाख रुपये की ठगी किया है।
समय सीमा बीत जाने के बाद जब निवेशकों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। फिर एक दिन घर में ताला लगाकर फरार हो गया। मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया ।
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पतासाजी कर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया। विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है। न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।