सरकंडा पुलिस की दोहरी चोट.. महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार..झपटमार गैंग का किया पर्दाफाश

बिलासपुर…सरकंडा पुलिस ने महिला सुरक्षा और आम नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर दो अलग-अलग मामलों में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई कर मिसाल पेश की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
महिला से धोखाधड़ी और छेड़छाड़
सरकंडा पुलिस के अनुसार कॉलेज छात्रा ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जान-पहचान शाहिल गांधी नामक व्यक्ति से कॉलेज सेमिनार के दौरान हुई थी। आरोपी ने खुद को एम.आई. कंपनी से जुड़ा होना बताया। रकम निवेश कराने की बात कही और फायदा दिलाने का झांसा देकर पैसे जमा कराए। जब पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे होटल में बुलाकर छेड़छाड़ की।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी शाहिल गांधी निवासी सोनीपत हाल- फिलहाल निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश
सर्किनता पुलिस ने बताया कि राजकिशोर नगर निवासी उमा देवी गुप्ता के गले से दो बाइक सवार अज्ञात युवकों ने 13 ग्राम सोने की चेन कोचिंग कर फरार हो गए। मामले में थाना पहुंचकर उमा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि दोनों चैन की कीमत करीब 66000 से अधिक है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ता अभियान चलाया। साथी सीसीटीवी को भी खंगाला। छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सीसीटीवी में दिखने वाले संदिग्ध चिल्हाटी में नजर आए हैं ।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना नाम गुलशन कुमार,पप्पू यादव ,मंजित कुमार नट बताया।
पूछताछ में तीनों ने झपटमारी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि झट मेरी के बाद सोने के चैन को पत्थलगांव निवासी सुनार तुलसीराम को बेच दिया है।
पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों चैन समेत मोटर बाइक को बरामद किया । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया।