Chhattisgarhcrime
CG NEWS:बेटे ने बहला – फुसलाकर शादी की… बाप ने नाबालिग लड़की पर गोली चला दी , 3 गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार रात एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर शादी करने के बाद उपजे पारिवारिक विवाद के दौरान लड़के के पिता ने नाबालिग युवती को एयरगन से गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात में युवती घायल हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी किशोर गाइन शामिल है, जिसने लड़की को भगाया और उससे शादी की थी। इसके अतिरिक्त, युवक का पिता कन्हाई गाइन, जिसने युवती को गोली मारी थी, और उसका दोस्त विक्की उर्फ समर भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एयरगन भी बरामद कर लिया गया है।
इस गंभीर मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी किशोर गाइन के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर भगाया गया था। मामले में एक अन्य आरोपी राजा फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।