छत्तीसगढ़ के सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान…राष्ट्रपति मुर्मू देंगी…बिलासपुर को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड

बिलासपुर… छत्तीसगढ़ एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर चमकने जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत राज्य के सात नगरीय निकायों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। 17 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु स्वयं यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहेंगे।
प्रेसीडेंट्स अवार्ड पाने वाले नगर निकाय:
- बिलासपुर नगर निगम – तीन लाख से दस लाख आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में
- कुम्हारी नगर पालिका परिषद – 20,000 से 50,000 आबादी वाले छोटे शहरों की श्रेणी में
- बिल्हा नगर पंचायत – 20,000 से कम आबादी वाले बहुत छोटे शहरों की श्रेणी मे
मिनिस्टरियल अवार्ड:
रायपुर नगर निगम को राज्य स्तरीय उत्कृष्टता के लिए मिलेगा ‘मिनिस्टरियल अवार्ड’…
सुपर स्वच्छता लीग में छत्तीसगढ़ के तीन निकाय
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में इस बार पहली बार ‘सुपर स्वच्छता लीग’ की शुरुआत की गई है..इसमें लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को शामिल किया गया है। इस विशेष श्रेणी में छत्तीसगढ़ के तीन निकायों को शामिल किया गया हैं:..इनके नाम हैं…
- अंबिकापुर नगर निगम – 50,000 से 3 लाख आबादी श्रेणी में
- पाटन नगर पंचायत – 20,000 से कम आबादी में
- बिश्रामपुर नगर पंचायत –20,000 से कम आबादी में
- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी विजयी नगरीय निकायों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने बतायाकि, “यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के स्वच्छता मॉडल की मजबूती का प्रमाण है। आने वाले वर्षों में और भी नगर निकाय इस सूची में शामिल होंगे।”
नवाचार और सतत प्रयासों का नतीजा
राज्य सरकार, नगरीय प्रशासन विभाग और स्थानीय संस्थाओं द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार किए जा रहे नवाचारों और प्रतिबद्ध प्रयासों का यह परिणाम है कि छत्तीसगढ़ देश में स्वच्छता के मानचित्र पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है।