निलंबित आबकारी अफसरों की होगी गिरफ्तारी…बोले मुख्यमंत्री साय.. गुनाह की मिलेगी सजा

रायगढ.. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देते हुए साइन ने दोहराया कि शराब घोटाले में लिप्त 22 निलंबित आबकारी अधिकारियों पर जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने रायगढ़ प्रवास के दौरान पत्रकारों से कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में कई घोटाले सामने आए,.. मामले की जाँच प्रवर्तन निदेशालय और राज्य की जांच एजेंसियां कर रही है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को उनके गुनाह की पूरी सजा दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री के बयान के बाद निलंबित आबकारी अधिकारियों की मुश्किलें और गहराती दिख रही हैं। सूत्रों के अनुसार, ED की जांच में अब तक शराब घोटाले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं,..जो अफसरों की भूमिका को संदिग्ध बनाती हैं।
गुरु पूर्णिमा पर बनोरा आश्रम पहुंचे
रायगढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री साय अघोर गुरु पीठ आश्रम, बनोरा भी पहुंचे,.. बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दीं।
मिला ‘रेडी टू ईट’ का नया अवसर
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों को ‘रेडी टू ईट’ निर्माण कार्य के अनुबंध पत्र भी वितरित किए। उन्होंने घोषणा की कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के 6 जिलों में महिला समूहों को पुनः यह कार्य सौंपा जा रहा है, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
‘मोदी की गारंटी’ पर काम कर रही सरकार
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ के अनुरूप प्रत्येक वादे को जमीनी स्तर पर पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि:
- ₹3100 प्रति क्विंटल धान की खरीदी
- बोनस का वितरण
- चरण पादुका योजना
- महतारी वंदन योजना
जैसी योजनाओं को तेज़ी से लागू किया जा रहा है ताकि गांव, गरीब और किसानों को सीधा लाभ मिले..