Chhattisgarheditorial

CG NEWS: बीएड बर्खास्त शिक्षकों को नहीं मिलेगा सिनियारिटी का लाभ, DPI के नए आदेश से लगा झटका

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीएड योग्यताधारी बर्खास्त शिक्षकों को एक बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर नियुक्त किए जा रहे इन शिक्षकों को उनकी पूर्व सेवा गणना का लाभ नहीं मिलेगा। इसका स्पष्ट अर्थ यह है कि बीएड की योग्यता के साथ उन्होंने शिक्षक के रूप में जो कार्य किया था, उसकी वरिष्ठता (सीनियरिटी) शून्य मानी जाएगी
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए प्रभावी होगा
DPI ने सभी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों (DEOs) को नए कर्मचारी कोड और नई सेवा पुस्तिका बनाने का निर्देश दिया है। आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि सेवा समाप्त किए गए पूर्व पद सहायक शिक्षक की सेवा अवधि को वर्तमान पद की अर्हतादायी सेवा में जोड़ा नहीं जाएगा
यह आदेश  9 जुलाई,  को जारी किया गया है
Back to top button